मोरीगांव। असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी
एक्सप्रेस की पैंट्री में धरमतुल रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार तड़के भीषण
आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक सुबह साढे़ चार बजे ट्रेन संख्या 12423 गुवाहाटी से
करीब 90 किलोमीटर दूर धरमतुल के निकट मोरीगांव पहुंची तो अचानक इसकी
पैंट्री में आग लग गई। ट्रेन अभी तक दुर्घटनास्थल पर मौजूद है और आग पर
काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को दो घंटे लगे।
इसकी वजह से ट्रेन तीन घंटे से भी ज्यादा समय के लिए यहां पर रुकी रही। बाद
में करीब आठ बजे पेंट्री कार को अलग कर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना
किया गया।
Continue Reading Story Dainik Jagran ePaper
Continue Reading Story Dainik Jagran ePaper
No comments:
Post a Comment