सोशल मीडिया पर अभियान को गति देने और लोगों तक पहुंचने के प्रयास के तहत भाजपा के प्रधानमंत्री के पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 60 स्वयंसेवियों से बातचीत की और उनसे कहा कि इस चुनाव को ‘जिंदगी और मौत’ के तौर पर नहीं लें, बल्कि लोगों से ‘सकारात्मकता के संदेश’ के साथ जुड़ें। भाजपा ने कहा कि इन स्वयंसेवियों को उन दो लाख लोगों में से चुना गया था जिन्होंने खुद को ‘मिशन 272 प्लस’ अभियान से जोड़ा था। इस अभियान की शुरूआत भाजपा ने पिछले साल अगस्त में की थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने स्वयंसेवियों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया था और अब दूसरे दल भी इस रणनीति को अपना रहे हैं।
To read full story, please visit Punjab Kesari ePaper
To read full story, please visit Punjab Kesari ePaper
No comments:
Post a Comment